फरीदाबाद, सितम्बर 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अब बीके अस्पताल के प्रसव कक्ष में अल्ट्रासाउंड भी हो सकेगा। बीके अस्पताल प्रबंधन जल्द ही लेबर रूम में भी अल्ट्रासाउंड मशीन इंस्टॉल करने वाला है। इसके लिए महिला रोग विशेषज्ञों को अल्ट्रासाउंड प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो गया है। यह नई सुविधा शुरू होने में एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा। बीके अस्पताल में कई बार गंभीर स्थितियों में गर्भवतियां प्रसव के लिए आती हैं। प्रसव कक्ष में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से महिला रोग विशेषज्ञों को गर्भ में पल रहे शिशु की सही स्थिति नहीं लग पाती। कई बार गर्भनाल प्रसव के दौरान शिशु के गले में फंस जाती है। इसके चलते शिशु की जन्म लेने के पहले ही मृत्यु हो जाती है। प्रसव कक्ष में अल्ट्रासाउंड मशीन होने से इस तरह की स्थिति से जूझ रहे शिशु का जीवन बचाना संभव हो ज...