प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए अब प्रयागराज से ई-अटल बस सेवा शुरू कर दी गई है। यूपी रोडवेज की यह बस प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर होते हुए करीब 4.30 घंटे में अयोध्या पहुंचेगी। किराया 346 रुपये तय किया गया है। फिलहाल एक बस का संचालन किया जा रहा है, जिसे यात्रियों से अच्छा प्रतिक्रिया मिलने पर बढ़ाया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि अयोध्या में चार्जिंग स्टेशन तैयार होने के बाद सेवा शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...