कटिहार, जून 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अब छात्रों का अगली कक्षा में प्रमोशन सिर्फ औपचारिकता नहीं रहेगा। शिक्षा में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यू-डायस 2025-26 में छात्रों की उपस्थिति और परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का रिकॉर्ड अनिवार्य कर दिया गया है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत यह नई व्यवस्था लागू की गई है। जिले के 2607 स्कूलों में पढ़नेवाले 6,79,043 छात्रों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केवल तीन दिनों में एक लाख बच्चों का अगली कक्षा में नामांकन हो चुका है। समग्र शिक्षा के डीपीओ रविंद्र कुमार प्रकाश ने बताया कि सभी बीईओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रमोशन प्रक्रिया यू-डायस पोर्टल के दिशानिर्देशों के अनुरूप की जाए। हर छात्र के लिए यह जानकारी अपलोड करना अनिवार्य होगा कि वह पूरे सत्र में कितने दिन ...