कटिहार, सितम्बर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किसानों की सुविधाओं को मजबूती देने के लिए सरकार ने अब पैक्सों की गतिविधियों का मूल्यांकन करने की पहल शुरू कर दी है। इसके तहत मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। योजना में पैक्सों के कामकाज की नब्ज टटोली जाएगी और बेहतर प्रदर्शन करने वाले पैक्सों को जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार ने बताया कि 31 अगस्त 2025 तक अंकेक्षण पूर्ण करने वाले पैक्स ही इस योजना के तहत आवेदन करने के योग्य होंगे। जिले में चयनित तीन पैक्सों को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 5 लाख, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3 लाख और तृतीय पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं, राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले पैक्स को 15 लाख, द्व...