लखनऊ, मई 25 -- राजधानी में टीबी उन्मूलन अभियान अब पूरे साल चलेगा। स्वास्थ्य कर्मचारी ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों की स्क्रीनिंग और जांच करेंगे। सभी सीएचसी प्रभारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि दिसंबर तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर टीबी के छिपे हुए मरीजों को खोजा जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किया जाना है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि लखनऊ में टीबी उन्मूलन का 100 दिन का अभियान चलाया गया था। इसमें टीबी के छिपे हुए मरीजों को खोजकर उनकी दवा शुरू कराई गई थी। भारत सरकार ने अब अभियान को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पहले अभियान बढ़ाकर जून तक होना था। अब नए दिशा-निर्देश मिलने बाद अभियान दिसंबर तक चलेगा। इसमें लखनऊ की 204 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किए जाने का लक्ष्य स्वास्थ्य ...