गया, मई 16 -- बिहार के गया का नाम बदलकर गयाजी किए जाने के निर्णय का केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने स्वागत किया है। साथ ही राज्य कैबिनेट के निर्णय के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि अब केवल मैं ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया गया को गयाजी के नाम से पुकारेगी। देश की संसद में गयाजी का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मुझे मिला है। इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। वैसे एक बात तो साफ है कि गया को मैं हमेशा से गयाजी ही कहता रहा हूं। चाहे पत्र-पत्रिका में कोई प्रकाशन लिखना हो या फिर सोशल मिडिया पर हर जगह मैं गया को गयाजी कहकर ही संबोधित करता रहा हूं। उन्होंने कहा कि मोक्ष भूमि गयाजी को प्राचीन काल से ही सम्मान दिया जाता रहा है। ऐसे में लंबे अरसे से यह मांग उठती रही कि गया कि बजाय ...