रामपुर, सितम्बर 22 -- स्मार्ट प्रीपेड मीटर ठीक से काम कर रहा है या नहीं, अब यह आपका पुराना मीटर ही बताएगा। विद्युत वितरण कंपनियों ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर निर्माता कंपनियों को आदेश दिया है कि वे स्मार्ट मीटर के साथ ही मुफ्त में पांच प्रतिशत तक उपभोक्ताओं के पुराने मीटर को बतौर चेक मीटर उसी परिसर में लगाए जाएंगे। जिले में 3.84 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। अब तक करीब 40 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। लेकिन कुछ स्थानों पर उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आने की शिकायत की है। जिस पर उपभोक्ता अब पुराने मीटर से स्मार्ट मीटर की यूनिट का मिलान कर सकेंगे। किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर स्मार्ट मीटर बदला जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को वास्तविक उपयोग के मुताबिक सही बिल मिल सके और उनमें स्मार्ट मीटर के प्रत...