कटिहार, मई 15 -- कटिहार, एक संवाददाता। नगर निगम कार्यालय में शहर को जाम मुक्त बनाने और फुटकर दुकानदारों को नियंत्रित तरीके से दुकान लगाने की व्यवस्था करने के लिए शहरी वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई है। अध्यक्षता नगर आयुक्त संतोष कुमार ने की। जबकि कई बिंदुओं पर मेयर उषा देवी अग्रवाल ने भी सुझाव दिए। मौके पर निर्णय लिया गया है कि न्यू मार्केट, बाटा चौक, महमूद चौक, एमजी रोड, अस्पताल रोड, चालिसा हटिया, मिरचाईबाड़ी, शरीफगंज आदि जगहों पर फुटकर दुकानदारों को समुचित व्यवस्था की जाएगी। कई चरणों में काम होगा। प्रथम चरण में डाकविभाग के सामने स्थित प्रकाश टॉकिज के सामने से दुर्गास्थान चौक तक केवल सड़क के बांये दिशा में ही दुकान लगाएंगे। इसड़क के किनारे पीले रंग के घेरा में ही फुटकर दुकानदार अपनी दुकान लगा सकते हैं। फिर वेंडिंग जोन में बांटा जायेगा। मास्टर...