भभुआ, अक्टूबर 29 -- आप ही जीत रहे हैं की बात सुन गदगद प्रत्याशी के समर्थक लगा रहे नारा प्रत्याशियों को ग्रामीण मतदाता लड्डू का आश्वासन खिलाकर भेज रहे वापस (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। भभुआ विधानसभा क्षेत्र के रामपुर प्रखंड में चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों को अनजान व्यक्ति भी अपने लगने लगे हैं। वह आते-जाते लोगों को भी सलामी ठोंक हालचाल पूछने लगे हैं। यहां 11 नवंबर को मतदान होगा। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव की सरगर्मियां तेज होती जा रही है। प्रत्याशी, समर्थक व कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। जन संपर्क अभियान के दौरान वह मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए उनका मनुहार करते देखे जा रहे हैं। वह इस दौरान विकास का वादा भी करते सुने जा रहे हैं। मतदाता उनकी बातों को सुनकर उनसे कह रहे हैं...