पटना, जनवरी 31 -- बिहार की वजूद खो रहीं छोटी-बड़ी सभी नदियों को बचाने की कार्ययोजना बनेगी। जल संसाधन विभाग नदियों को संकट से बचाने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करेगा। इसके पहले विशेषज्ञ सूबे की नदियों का हाल जानेंगे। जल संसाधन विभाग ने नदियों की स्थिति की जमीनी हकीकत जानने के लिए पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी नदियों का जायजा लेगी। जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव (अभियंत्रण) आलोक कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार एआरपी एवं पीआईएम, वाल्मी के रिसर्च प्राध्यापक रवीन्द्र कुमार शंकर की अध्यक्षता में विभाग द्वारा बनायी गयी कमेटी में अध्यक्ष वाल्मी शासी पर्षद के परामर्शी ईश्वर चन्द्र ठाकुर, जल संसाधन विभाग के केन्द्रीय रूपांकण, शोध एवं गुण नियंत्रण के मुख्य अभियंता व समग्र योजना अन्वेषण एवं योजना आयोजन के मुख्य अभियंता इ...