बगहा, जून 7 -- नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज जंक्शन होकर गुजरने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में साइड पेंट्रीकार के नाम पर बोगी का दरवाजा बंद रहने से अब रेल यात्रियों को मुक्ति मिल गई है। इससे रेल यात्रियों को उक्त ट्रेन में चढ़ने उतरने में काफी राहत मिली है। दरअसल, एसी बोगी के बगल में लगने वाली स्लीपर कोच का हॉफ पेंट्रीकार के नाम पर गेट बंद रहने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। रेल यात्रियों की परेशानी को लेकर सर्वाधिक लोकप्रिय हिन्दुस्तान समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुईं थी। इसके असर अब दिखने लगा है। अब सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर व जेनरल बोगियों के गेट हॉफ पेंट्रीकार के नाम पर बंद नहीं हो रहे हैं। रेल यात्रियों ने बताया कि साइड पेंट्रीकार के नाम पर जननायक समेत सत्याग्रह, जनसाधारण , अमृतभारत ,अंत्योदय आदि एक्सप्रेस ट...