नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- अगर आप अब तक FASTag नहीं लगवाए हैं, तो आपके लिए सरकार की नई घोषणा एक बड़ी राहत की खबर है। जी हां, क्योंकि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने टोल पर गैर-FASTag यूजर्स से वसूले जाने वाले पेनल्टी चार्ज को घटा दिया है। अब अगर आप UPI से भुगतान करते हैं, तो आपको सिर्फ 1.25 गुना टोल चार्ज देना होगा, पहले की तरह डबल नहीं लगेगा। ये नई व्यवस्था 15 नवंबर 2025 से लागू होगी। यह भी पढ़ें- एक झटके में Rs.45000 सस्ती हो गई ये SUV, दिवाली के मौके पर सिर्फ इतने में मिल रहीअब टोल का नया फॉर्मूला अगर किसी टोल प्लाज़ा पर सामान्य FASTag चार्ज Rs.100 है, तो पहले गैर-FASTag वाहन को Rs.200 (2x) देना पड़ता था। अब अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं, तो सिर्फ Rs.125 (1.25x) देना होगा। इस कदम से उन ड्राइवर्स को राहत मिलेगी जो तकनीकी कारणों...