अयोध्या, दिसम्बर 24 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर निगम अब व्हाट्सअप के माध्यम से भी अपने करदाताओं को गृह-जल एवं सीवर कर का बिल भेजेगा। बिल भुगतान की इस नई तकनीकी सुविधा का शुभारंभ बुधवार को नगर निगम के तिलक हाल में महापौर और नगर आयुक्त ने पार्षदों की मौजूदगी में लैपटॉप पर बटन दबाकर किया। महापौर ने लैपटॉप के माध्यम से वाट्सअप के जरिये टैक्स का पहला बिल अंगूरीबाग निवासी दीपक पुत्र गोकुल को भेजा। इस मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता में महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक हम मैसेज भेजते थे। लेकिन अब बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से शुरू की गई इस सेवा में सभी प्रकार की संपत्ति कर, जलकर और सीवर टैक्स करने की सुविधा उपभोक्ताओं को हासिल हो गई है। उन्हें रसीद भी व्हाट्सएप पर ही सुलभ करा दी जाएगी। इससे किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता की आशंका नगण्य हो...