सहरसा, फरवरी 17 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।तकनीक का बढ़ता इस्तेमाल अब लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है। किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड व फिंगर प्रिंट प्राप्त कर उससे नकली फिंगर प्रिंट तैयार कर खातों से रुपये उड़ाने वाला गिरोह सहरसा में भी सक्रिय हो चुका है।साइबर ठग, अपराधी अब नकली ऊंगली का इस्तेमाल कर असली खेल कर रहे हैं। खासकर सीएसपी, सीएससी संचालक नकली फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर लोगों के खाते से फर्जीवाड़ा कर रूपया निकासी कर रहे हैं।इसी प्रकार के अवैध निकासी के आरोप में साइबर थाना द्वारा नरियार लतहा निवासी सीएसपी संचालक शिवपूजन साह को गिरफ्तार किया है।कार्रवाई के दौरान सीएसपी केंद्र से तीन नकली फिंगरप्रिंट भी बरामद किया है।सीएसपी/सीएससी संचालक के द्वारा ग्राहक का डुप्लिकेट फिंगर प्रिंट बनाकर एईपीएस/आधार डेटा से डुप्लिकेट फिंगर प्रिंट का उपयो...