सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- सीतामढ़ी। डीएम रिची पांडेय ने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनता दरबार कार्यक्रम को अब नए स्वरूप में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। जनता दरबार के समय प्रखंड, अंचल, अनुमंडल स्तरीय व जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहेंगे। जिससे परिवादियों के आवेदन पर उसी समय त्वरित कार्रवाई यानी ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जा सके। जल्द ही जनता दरबार एप भी विकसित किया जाएगा। जिसके माध्यम से आवेदक अपने आवेदन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...