प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता एसआईआर की प्रक्रिया लगभग पूरी होने के बाद अब नए वोटरों को जोड़ने पर भी तेजी से काम हो रहा है। पिछले दिनों निर्वाचन आयोग ने फॉर्म छह भरवाने के निर्देश दिए हैं, ऐसे में अब इसके लिए बीएलओ को भेजा गया है। दरअसल मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान जिले में लगभग 11 लाख मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत की सूची में हैं। यानी कुल 46 लाख वोटरों में इन्हें अलग कर दिया जाए तो लगभग 35 लाख मतदाता ही होंगे। तलाश के बाद कुछ वोटर मिले, लेकिन संख्या कम है। निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि मतदाता सूची एकदम सही बननी चाहिए। यानी एक जनवरी 2026 को जो लोग भी 18 वर्ष के हो रहे हैं, सभी का नाम सूची में हो। एएसडी में भी सभी पात्र सूची में जरूर आएं। इसलिए नए वोटरों को फॉर्म छह दिए जाने के निर्देश दिए ...