प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। तेलियरगंज में सालों से बंद पड़ा अवतार सिनेमा हाल जल्द ही खुल जाएगा। सिनेमाघर में लोग नई-नई फिल्मों का लुत्फ उठा सकेंगे। इस सिनेमाघर को नया लुक देने के लिए कवायद शुरू हो गई है। राज्यकर (पूर्व में मनोरंजन कर) विभाग की अनुमति मिलने के बाद अब यहां पर नए सिरे से तैयारी हो रही है। सिंगल विंडो सिनेमाघर का जमाना अब पुराना हो चुका है। जिले में एक-एक करके पुराने सभी सिनेमाघर बंद हो चुके हैं। वर्तमान में जो सिनेमाघर चल रहे हैं वहां पर ऑडी में शो दिखाए जा रहे हैं। अवतार सिनेमाघर में अब दो ऑडी बनाए जाएंगे। बालकनी के हिस्से को घेरकर एक ऑडी बनाया जाएगा, इसके अलावा नीचे के हिस्से को तोड़कर वहां पर दूसरा ऑडी बनाया जाएगा। जहां पर एक ही समय में अलग-अलग फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। सहायक आयुक्त राज्य कर संजय गिरि ने बता...