रामपुर, नवम्बर 20 -- प्रशासन द्वारा पसियापुरा गुरुद्वारे के मामले में एक बड़ी कार्रवाई की गई। न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराते हुए उसका कब्जा हजारा परिवार पक्ष को सौंप दिया गया। इसके बावजूद सुरक्षा की दृष्टि से गुरुद्वारे के बाहर भारी फोर्स की तैनाती बनी रहेगी। बुधवार शाम उप जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह पसियापुरा गुरुद्वारे पहुंच गए। वहां हजारा परिवार पक्ष को भी बुलाया गया था। एसडीएम ने इस पक्ष के नागरिकों की संस्था गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी सतनाम कौर को गुरुद्वारे की चाबियां व प्रबंधन की कमान सौंपी। ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने इसके बाद गुरुद्वारे में मत्था टेककर अरदास की और प्रशासन का आभार जताया। गुरुद्वारे के प्रबंधन व संचालन को लेकर पिछले करीब तीन सालों से हजारा ...