संभल, फरवरी 24 -- बहजोई के भरतरा चुंगी पर स्वच्छता के जनक बाबा संत गाडगे का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें जनपद के दिवाकर समाज ने बड़ी संख्या में भाग लिया और संत गाडगे के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी मेयर गाजियाबाद राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि अब दिवाकर समाज जाग चुका है। एक जुटता दिख रही है, जोकि चन्दौसी में इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अरुण प्रकाश धोबी ने कहा की धोबी समाज अब राजनीति में सक्रिय है। स्वच्छता के जनक बाबा संत गाडगे की जयंती को आज पूरा देश मना रहा है। बाबा संत गाडगे जी भीमराव अंबेडकर के गुरु रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश चंद्र दिवाकर ने की। इस दौरान रामनिवास दिवाकर, सर्वेश दिवाकर, रघुनाथ दिवाकर, प्रेमपाल दिवाकर, गंगाराम दिवाकर, बाबूराम दिवाकर, शिवराज...