बेगुसराय, अगस्त 20 -- बरौनी। रेल प्रशासन द्वारा सहरसा व अमृतसर के बीच चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस का ठहराव नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर दिया गया है। अब अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस आर्दश नगर दिल्ली, नई दिल्ली, तिलक ब्रिज व साहिबाबाद मार्ग के बजाए आर्दश नगर दिल्ली, शाहदरा व साहिबाबाद के रास्ते चल रही है। यह ट्रेन नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह सहरसा से खुलने वाली सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस नई दिल्ली के बजाए दिल्ली स्टेशन पर रुकनी शुरू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...