अलीगढ़, जून 11 -- वायरल बयान - अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने दाऊद खान स्टेशन को लेकर दिया बयान - बोले दाऊद खान स्टेशन का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर किया जाए - स्टेशन का नाम बदलने को लेकर लिखा रेलवे बोर्ड को सांसद ने पत्र फोटो 00 अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता अलीगढ़ परिक्षेत्र में मौजूद दाऊद खां रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर अलीगढ़ सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है। मीडिया को दिए बयान में बताया दाऊद खां किसी आतंकी नाम जैसा है। जिसने हजारों बहनों का सिंदूर उजाड़ा है। इस स्टेशन का नाम बदलकर महाराणा प्रताप सिंह के नाम पर रखा जाए। अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम अपने बयानों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं। इस बार उन्होंने दाऊद खां नाम के स्टेशन का नाम बदलने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि हमारे अलीगढ़ में एक स्टेशन है दाऊद खां। इस नाम का कोई...