नई दिल्ली, मार्च 3 -- यूक्रेन-रूस युद्ध रोकने की तेज कवायद पर सबकी निगाह टिकी है, तो यह सुखद भी है और स्वागतयोग्य भी। दरअसल, यह जन-दबाव ही है, जो युद्ध के खिलाफ सक्रिय है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हों या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन या यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, ये तीनों नेता कहीं न कहीं युद्ध से निकलने की राह तलाश रहे हैं। दुनिया में नई बात यह हुई है कि अमेरिका से सहयोग लिए बिना यूरोपीय देश मिलकर युद्ध रोकने की सम्मानजनक राह तलाश रहे हैं। लंदन में यूक्रेन रक्षा शिखर सम्मेलन के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दोटूक कहा है कि यूरोपीय राष्ट्र इतिहास के चौराहे पर खड़े हैं और उन्हें यह समझना चाहिए कि यह केवल संवाद नहीं, बल्कि कार्रवाई करने का समय है। वाकई युद्ध रोकने की सम्मानजनक राह खोजना आज समय की मांग है। ड...