आदित्यपुर, अक्टूबर 18 -- गम्हरिया। आज धरती बनी है दुल्हन साथियों....अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों। छोटा गम्हरिया के दुर्गापूजा मैदान में देश भक्ति गीतों पर श्रोता झूम उठे। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से दीपावली की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर जमशेदपुर समेत क्षेत्र के कई मशहूर कलाकारों ने देश भक्ति पर आधारित नृत्य एवं संगीत पेश किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजीत कुमार सिंह ने किया। इस दौरान महिला नेत्री रश्मि साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया। मौके पर मुख्य अतिथि सोनारी आर्मी कैंप के सूबेदार नायक सीके सिंगा ने कहा देश की खातिर मर मिटने वाले ऐसे बहादुर सेनाओं को शत शत नमन, देशवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के देशभक्ति कार्यक्रमों से...