बिजनौर, जुलाई 18 -- पालिका प्रशासन की ओर से हल्दौर चौराहा पर 101 फीट का तिरंगा स्थापित हुआ है। जिसका उद्घघाटन विधायक ओमकुमार करेंगे इसके लिए पालिका प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। नहटौर के हल्दौर चौराहे को पूर्व में भी सौंदर्यकरण कराने की योजना बनी, लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ सकी। समय-समय पर अलग-अलग संगठन और राजनैतिक पार्टियों द्वारा चौराहे को विकसित करने व अपने अपने अनुसार नामकरण का प्रस्ताव दिया था। शुक्रवार को पालिका प्रशासन की ओर से तिरंगा के प्रथम ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिये सभासदों को सूचना जारी कर दी है। अधिशासी अधिकारी ओमगिरी ने बताया कि ध्वज का उदघाटन विधायक ओमकुमार के द्वारा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...