सिमडेगा, जून 29 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में मानसुन के इंट्री के साथ लगातार जोरदार बारिश हो रहा है। जून माह में अबतक 375.44 एमएम बारिश रिकॉड की गई है जो लक्ष्य का लगभग दो सौ प्रतिशत है मतलब दोगुना बारिश हुई है। अच्छी बारिश के बाद किसानों के चेहरे में भी खुशी देखी जा रही है। किसान तेजी से अपने खेतो में धान का बिचड़ा लगा रहे है। कृषि विभाग के अनुसार अबतक 80 प्रतिशत किसानों ने अपने खेतो में धान का बिचड़ा लगा लिया है। जिले में जून माह में 187.2 मिमी वर्षापात होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बताया गया कि विभाग द्वारा 8500 हेक्टेयर जमीन में धान का बीचड़ा डालने का लक्ष्य रखा गया है। क्या कहते हैं किसान किसान संजीत इंदवार, रामा खलखो ने कहा कि जून माह के शुरुआती सप्ताह में अच्छी बारिश होने से समय पर धान का बिचड़ा तैयार हो रहा है। उन्होंने ...