मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रखंडों में गुरुवार को धान खरीद केंद्रों का पदाधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि 233 समितियों द्वारा अभी तक कुल 1080 किसानों से कुल 8,262 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। 700 से अधिक किसानों को भुगतान किया जा चुका है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि कांटी प्रखंड में शेरूकाही, पानापुर हवेली, हरचंदा पैक्स का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्टॉक का मिलान किया गया। इसी तरह मीनापुर के राघोपुर, रघई तो गायघाट में लोमा और बोआरीडीह पैक्स का निरीक्षण किया गया। मोतीपुर के हरपुर एवं ठिकाहा पैक्स के अलावा औराई और खेतलपुर पैक्स पर खरीद प्रक्रिया की जांच की गई। साहेबगंज में परसौनी रईसी तथा हुसेपुर पैक्स का भी निरीक्षण किया गया। ...