मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- सात धान क्रय केंद्र से अब तक 35000 कुंतल धान भेजा जा चुका है जबकि 4400 मीट्रिक टन धान की खरीद अब तक हो चुकी है। केंद्र प्रभारी ने किसानों से अपना धान मंडी समिति स्थित क्रय केंद्र पर तुलवाने की अपील की है। वर्ष 2025-26 धान खरीद के लिए कांठ तहसील क्षेत्र में सात धान क्रय केंद्र संचालित किए गए हैं। जिसमें मंडी समिति में खाद्य विभाग के चार, ग्राम फूलपुर मिठनपुर में यूपीएसएस, ग्राम फत्तेहपुर बिश्नोई और मौढ़ी हजरतपुर में पीसीएफ का एक-एक धान खरीद केंद्र संचालित हैं। इन सभी धान क्रय केंद्रों पर किसानो की सुविधाओं के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मंगलवार को मंडी समिति प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 4400 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि धान खरीद के सभी सात सेंटरो से अब तक 35000 कुंतल धान डिस्पैच ...