मिर्जापुर, फरवरी 14 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अतरैला शिवगुलाम टोल प्लाजा समेत देश के 42 टोल प्लाजा पर हुए 120 करोड़ से अधिक के घोटाले के मामले में लालगंज पुलिस ने अब तक 30 टोल प्लाजा को नोटिस जारी किया है। बरामद लैपटाप, प्रिंटर व मोबाइल को जांच के लिए लखनऊ फोरेंसिक टीम को भेज दिया गया है। वहीं पुलिस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ा नहीं गया है। लालगंज पुलिस अतरैला शिव गुलाम टोल प्लाजा सहित 42 टोल प्लाजा पर हुए 120 करोड़ के घोटाले के मामले में शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सभी 42 टोल प्लाजा को नोटिस भेजने की कवायद शुरू है। अभी तक गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज व बरेली जनपदों में स्थित तीस टोल प्लाजा को नोटिस जारी किया जा चुका है। वहीं एसटीएफ की टीम चार अभियुक्तों को गिरफ्तार जेल ...