लखीमपुरखीरी, जून 3 -- लखीमपुर। शहर और ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट विद्युत मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक शहर में 11,000 से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इनके बिलों को लेकर लोगों में अभी भी कंफ्यूजन है। तमाम लोग कह रहे हैं कि मीटर लगने के बाद से उनके बिल नहीं आए। उनको डर है कि कहीं एक साथ कई महीनों का बिल न आ जाए। बिजली विभाग के अनुसार इस योजना से बिजली चोरी और बिलों के समय पर भुगतान न होने की समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी। साथ ही उपभोक्ताओं को लाइन में खराबी की स्थिति को छोड़कर 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस नई व्यवस्था को लेकर कुछ उपभोक्ताओं में संशय की स्थिति भी देखी जा रही है। कुछ लोगों ने स्मार्ट मीटर के तेज़ी से चलने की शिकायत की है। इस संबंध में हिन्दुस्तान से बातचीत में एई ...