अल्मोड़ा, जून 24 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को डीडीए के विरोध में प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अब तक डीडीए नहीं हटने पर रोष जताया। जल्द डीडीए को समाप्त करने की मांग की। मंगलवार को सदस्यों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन कर कहा कि डीडीए के कारण लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पिछले सात साल से भी अधिक समय से समिति डीडीए हटाने की मांग कर रही है, लेकिन मांग के बावजूद अब तक सरकार ने डीडीए हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सदस्यों ने जल्द से जल्द सरकार से डीडीए हटाने की मांग की। यहां पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, चंद्रमणी भट्ट, हेम चंद्र जोशी, शहाबुद्दीन, भारत रत्न पांडेय, हेम चंद्र तिवारी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, ललित मोहन पंत, गोविंद बल्ल...