पूर्णिया, अगस्त 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश के आलोक में मंगलवार को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित सभी योजनाएं, बुनियाद केन्द्र द्वारा संचालित योजनाएं के प्रगति एवं विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र पूर्णिया, केन्द्र प्रबंधक बायसी, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूर्णिया के कर्मियों एवं सभी प्रखण्ड कार्यालयों के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। 12.06.2025 से 30.08.2025 तक चल रहे पेंशनधारियों का शत-प्रतिशत भौतिक जीवन प्रमाणीकरण पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया गया। भौतिक जीवन प्रमाणीकरण हेतु पंचायत स्तर पर सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों को शिविर आयोजित कर उपलब्धि सुनिश्चित करने ...