आजमगढ़, जनवरी 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए शासन ने सख्त कदम उठाया है। अब मनरेगा के कार्यों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। ड्रोन कैमरे से कराई गयी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के आधार पर राज्यस्तरीय टीम मनरेगा के कार्यों की गुणवत्ता परखेगी। वीबी जी राम जी (विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण) के तहत ग्रामीणों को गांव में ही 125 दिनों का रोजगार देने की गांरटी है। गांवों में मजदूर तबके के लोगों की बेरोजगारी को दूर करने के लिए चलाई गई मनरेगा योजना में लगातार मिल रही धांधली की शिकायत को रोकने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाया है। प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। गड़बड़ी की शि‍कायतों पर प्रभावी कदम उठाने के क्रम में सरकार अब नई व्यवस्था ...