एटा, सितम्बर 2 -- सहकारी समिति पर डीएपी खाद खरीदने के लिए किसानों की उमड़ पड़ी। सहकारी समिति पर डीएपी खाद पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए। कई दिनों से खाद नहीं होने के कारण किसान परेशान थे। जैसे ही खाद आने की सूचना मिली तो किसानों को राहत मिली। मंगलवार को सहकारी समिति पर डीएपी खाद पहुंचते ही सैकड़ों किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। फर्द व फिंगर लगाकर डीएपी खाद खरीदी। किसानों की माने तो खेतो में सरसों, लेहसुन, आलू आदि की फसल करने के लिए अभी से किसानों ने डीएपी खरीदना शुरू कर दिया है। अब तक केन्द्र पर खाद न होने के कारण किसानों में चिंता बनी हुई थी। बिना डीएपी खाद के बिना फैसले कैसे कर सकेंगे। भीड़ के कारण वितरण कर्ताओं को खाद वितरण करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। सचिव विनोद कुमार तोमर ने बताया केंद्र पर 300 बोरी डीएपी खाद आई है। स...