अररिया, अक्टूबर 4 -- बायोमेट्रिक से हाजिरी, वाहनों पर जीपीएस और हर काम ऑनलाइन फारबिसगंज,निज संवाददाता। आधुनिकता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय अब पूरी तरह से डिजिटल होने जा रहा है। शनिवार को हुई नगर परिषद की साधारण बैठक में इस ऐतिहासिक निर्णय पर एक स्वर से मुहर लगाई गई। इसके बाद फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय भी डिजिटल इंडिया के प्लेटफार्म से जुड़ जाएगा और आम लोग सीधे तौर पर नगर परिषद की कार्यप्रणाली से रूबरू हो पाएंगे। हाजिरी से लेकर सफाई सब डिजिटल निगरानी में- अब नगर परिषद के सभी कर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम से दर्ज होगी। वहीं, साफ-सफाई में इस्तेमाल हो रहे नगर परिषद के सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा ताकि उनकी गतिविधि पर पूरी तरह निगरानी रखी जा सके। शिकायत और कर भुगतान भी होगा ऑनलाइन- बैठक...