बदायूं, सितम्बर 24 -- डाक विभाग ग्राहकों के लिए बीएसएनएल की सिम मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए डाक विभाग का बीएसएनएल से करार हो गया है। इसके तहत अब बीएसएनएल के सिम कार्ड और रिचार्ज सेवाएं जिले के डाकघरों में उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही शाखा डाकघरों में ही यह सुविधा मिलेगी। बीएसएनएल पिछले काफी समय से चर्चा में है। बीएसएनएल द्वारा बाजार में पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार नये कदम उठाये जा रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने फोर-जी सेवा लांच की है। वहीं बीएसएनएल द्वारा एक से बढ़कर एक सस्ते और बेहतर रिचार्ज प्लान लांच किए जा रहे हैं। इससे बीएसएनएल के ग्राहक बढ़ रहे हैं। इधर अब बीएसएनएल ने अपने ग्राहक और बढ़ाने के लिए डाक विभाग से समझौता कर लिया है। डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के तहत डाकघरों में सिम कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे। इसके साथ केंद...