मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डाकघर में पैसे देने का तरीका सोमवार से पूरी तरह बदलने जाएगा। जिले के सभी डाकघरों के खाताधारकों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए डाकघरों के सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया है। नये सॉफ्टवेयर इंडिया पोस्ट टेक्नोलॉजी (आईपीटी) 2.0 का इंस्टालेशन और उसका ट्रायल रन रविवार को सफल रहा। अब डाकघरों के खाते यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (यूपीआई) से जुड़ गए हैं। इस सिस्टम से खाताधारक डायनामिक क्यूआर कोड से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे। डाक विभाग के उत्तरी परिमंडलीय डाक महाध्यक्ष (पीएमजी) पवन कुमार सिंह ने बताया कि नये सॉफ्टवेयर से डाक विभाग से जुड़ी कई और सेवाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई हैं। डाक पत्रों ओर पार्सल की बुकिंग में आसानी होगी। घर बैठे पार्सलों की बुकिंग की जा सकेगी। हर ग्राहक को एक विशेष डिजिटल...