मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। महानगरवासियों के लिए खुशखबरी है। अब ट्रैफिक कंट्रोल के साथ-साथ अपराध पर भी लगाम लग सकेगी। महानगर में नगर निगम द्वारा तीन सौ स्थानों पर एआई कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। नवरात्र तक महानगर अत्याधुनिक सुरक्षा कवच से लैस हो जाएगा। अपराधी वारदात के बाद बच नहीं पाएंगे। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने एआई कैमरे लगाने का काम तेजी के साथ करने के निर्देश दिए हैं। कैमरे पीलीकोठी स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से जुड़े होंगे। इनकी विशेषता यह होगी कि यह भीड़ के मूवमेंट को ट्रैक करने के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों को भी खुद ही चिह्नित कर लेंगे। यही नहीं भीड़ बढ़ने पर यह सिस्टम तुरंत अलर्ट भेज देगा, जिससे समय रहते प्रशासन को हालात सामान्य करने के लिए पूरा समय मिल सकेगा। इसके अलावा एआई कैम...