कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर,प्रमुख संवाददाता सेंट्रल स्टेशन से चौतरफा रूटों पर चलने वाली मेमू के कोच अब मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह आरामदेह होंगे। यात्रियों को अब नए मेमू रैक में सफर करने में सुगम यातायात की अनुभूति होगी। कानपुर से चलने वाली 14 जोड़ी मेमू के कोच बदले जा रहे हैं। अभी तक आठ मेमू के नए रैक आ चुके हैं। दो अगले साल जनवरी तक आने की उम्मीद है। कुछ पैसेंजर ट्रेनों को भी मेमू में बदला जा रहा है। मेमू के इन रैकों में टॉयलेट भी है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर अभी प्रायगराज, रायबरेली, इटावा, फर्रुखाबद, लखनऊ, बाराबंकी, फफूंद आदि रूटों पर मेमू चल रही हैं। इन मेमू के कोच अब पुराने हो गए हैं। कुछ तो पूरी तरह से कंडम हो गए थे जिन्हें हटा दिया गया है। इन मेमू के कोच को बदलने की कवायद शुरू की गई है। नए कोच में शौचालय भी हैं। यात्रियों क...