जमुई, जून 15 -- जमुई । निज संवाददाता सदर अस्पताल परिसर में मौजूद जिला यक्ष्मा केंद्र में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिले के वरीय यक्ष्मा प्रर्यवेक्षक शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. अरविन्द कुमार ने की। बैठक में भारत सरकार द्वारा जारी बीपीएएलएम रेजिमेन दवा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि पूर्व में टीबी के मरीजों को एमडीआर दवा जो 18 माह, 11 माह और 6 माह दी जाती थी। लेकिन अब भारत सरकार के अनुसार एमडीआर के नये मरीजों को दवा बीपीएएलएम रेजिमेन के अनुसार 6 माह ही दी जाएगी। इसको लेकर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. कुमार ने कहा कि अब जो भी मरीज आये तो उक्त मरीजों को भारत सरकार जो नया दिशा-निर्देश दिया गया उसकी जानकारी दे और नियम के अनुसार मरीजों को दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं ब...