हाथरस, नवम्बर 22 -- हाथरस। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर आठ में बावुलनाथ मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में बंधन योजना के अंतर्गत कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने फीता काटकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजेश दिवाकर मौजूद रहे। नगर पालिका की ओर से बावुलनाथ मंदिर-जोगिया रोड पर स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है। 75-90 वाट क्षमता वाली आधुनिक स्ट्रीट लाइटें 7 मीटर जीआई ऑक्टागोनल पोलों पर स्थापित की गईं, जिससे रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था मजबूत हुई है। मंदिर प्रांगण में हाई मास्ट फ्लड लाइट का अधिष्ठान किया गया। हाई मास्ट पोल पर 140-150 वाट क्षमता वाली फ्लड लाइट लगाई गई, जिससे पूरा मंदिर परिसर भव्य रूप से प्रकाशमान हो गया है। मंदिर पर आने वाले श्रदालुओं के लिए आरओ प्लांट लगाया गया है। इतना ही नही...