अलीगढ़, जून 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रेन से प्रतिदिन सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। अब मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) बनवाना पहले की तरह लंबी कतारों वाला झंझट नहीं रहेगा। रेलवे ने अपने 'यूटीएस ऑन मोबाइल एप को अपग्रेड कर इसमें एमएसटी का विकल्प जोड़ दिया है। इससे यात्री अब मोबाइल के जरिए ही टिकट बनवा और रिन्यू करा सकेंगे। कार्ड रखने की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। रेलवे यात्रियों को अब मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) बनवाने और नवीनीकरण के लिए स्टेशन काउंटर पर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। रेलवे ने अपने यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) एप को अपग्रेड करते हुए यात्रियों को डिजिटल एमएसटी सुविधा दे दी है। इस एप में अब एक अलग सेक्शन दिया गया है, जहां यात्री अपने रूट के अनुसार मासिक पास बनवा सकते हैं। इसके तहत जो भी यात्री दैनिक आधा...