रुडकी, अक्टूबर 5 -- कई साल से कई राज्यों के परिवहन निगम की बसें और निजी बसें रुड़की रोडवेज बस अड्डे को दरकिनार कर जादूगर रोड से घूमकर बस अड्डे के बाहर पहुंच रही थी। इसकी मुख्य वजह ये थी कि अन्य डिपो की बसों को रोडवेज बस अड़्डे में जाने के लिए पार्किंग शुल्क देना पड़ता है। इस पार्किंग शुल्क से बचने के लिए ये बसें जादूगर रोड से घूमकर हाईवे पर पहुंच जाती थी। इसके अलावा हर परिवहन निगम की बसों के दूसरे राज्य के किसी भी डिपो में जाने के लिए बसों की संख्या निर्धारित होती है। इन मानकों से बचने के लिए भी अन्य परिवहन निगम की बसें जादूगर रोड से घूमकर आती है। जादूगर रोड से घूमकर आने से जहां निगम को हर दिन भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं ये बसें हाईवे पर भी जाम का कारण बन रही थी। लगातार लग रहे जाम के चलते लोगों ने मामले की शिकायत प्रशासन से की। रुड...