सहरसा, दिसम्बर 13 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित प्रसिद्ध गुदरी हाट में अब लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में नगर परिषद प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। हाट में सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके पूरा होने पर स्थानीय दुकानदारों एवं हाट बाजार में खरीदारी करने वालों दोनों को सुविधा मिलेगी। नगर परिषद उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने बताया कि गुदरी हाट के सर्वांगीण विकास पर लगभग 40 लाख रुपये की लागत से कार्य कराया जाएगा। इसमें सड़क निर्माण के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी विस्तार शामिल है। उन्होंने बताया कि वर्षों से सड़क नहीं होने के कारण वर्षा के दिनों मेंए दुकानदारों और ग्राहकों को कीचड़ व जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता था। सड़क निर्माण की घोष...