अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की स्वच्छता, व्यवस्था और जनहित स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन ने डेयरियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को नगरायुक्त प्रेमप्रकाश मीणा पंचनगरी और सराय हरनारायण के कई क्षेत्रों में छापेमार कार्रवाई करते हुए गंदगी फैलाने, गोबर नालियों में बहाने व क्षेत्र में प्रदूषण करने के आरोप में लगभग 30 डेयरी संचालकों पर Rs.50 हजार रुपए प्रति डेयरी के हिसाब से डेढ़ लाख का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने एक-एक डेयरी में जाकर हालात का जायजा लिया और डेयरी संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले दो महीनों के भीतर अपनी डेयरियों को नगर निगम सीमा से बाहर स्थानांतरित करें नही तो उनकी पशु संपत्ति और उपकरण जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। डेयरियों में गंदगी, गोबर के ढेर और न...