हाथरस, सितम्बर 16 -- सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव करमपुर में सोमवार को आयोजित युवक व युवतियों की दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजयुमो के जिला महामंत्री सोमेश यादव ने फीता काट कर किया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। वहीं प्रतिभागियों को मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री सोमेश यादव ने कहा कि इस प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इसलिए हमको इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करते रहने चाहिए। हरेंद्र पति प्रधान कुमार, शकील भाई, हरिकेलाश यादव, अजय कुमार, भीमा भाई, राज यादव, डी डी आर, बॉबी, प्रवीन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...