कटिहार, दिसम्बर 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को एकरूप और अधिक प्रभावी बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी निर्देशों के बाद अब छात्र और छात्राओं के लिए अलग सेक्शन नहीं बनाए जाएंगे। कटिहार जिला शिक्षा कार्यालय ने भी सभी विद्यालयों को इसके अनुपालन के निर्देश जारी कर दिए हैं। शहर हो या ग्रामीण इलाका,अब प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल, प्लस-टू, उर्दू और संस्कृत विद्यालय सभी में एक ही पैटर्न का टाइम टेबल लागू होगा। शिक्षक की उपलब्धता के अनुसार बनेगी पूरी दिनचर्या सभी स्कूलों के हेडमास्टर को निर्देश दिया गया है कि वे शिक्षक की उपलब्धता के आधार पर समय सारिणी तैयार करें और निर्धारित पाठ्यक्रम निर्धारित अवधि में पूरा कराएं। गृह कार्य की प्रतिदिन जांच, कमजोर बच्चों को कक्षा के आगे ब...