बहराइच, मार्च 8 -- नानपारा। बैनामा निबंधन कार्य अब शाम 5 बजे से बढ़ाकर 6 बजे तक खुला रहेगा। इसके अलावा मार्च के अंतिम सप्ताह में रविवार व अवकाश के दिन भी निबंधन कार्यालय खोलने के आदेश दिए गए हैं। निबंधन महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि होली व नवरात्र में अधिक बैनामा पंजीकरण कराया जाता है। मार्च में बैनामा कार्य अब छह बजे तक होगा। ऑनलाइन बैनामा पंजीयन शाम पांच बजे तक कर दिया गया है। मार्च के अंतिम सप्ताह में रविवार व अवकाश में भी निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...