अंबेडकर नगर, सितम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर। जिले में निष्प्रयोज्य राजकीय सम्पत्ति व वर्दी वस्तुओं की दो सितम्बर को रिजर्व पुलिस लाइन में होने वाली नीलामी प्रक्रिया को एसपी केशव कुमार ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर चार सितम्बर की तिथि घोषित किया है। पुलिस लाइन में 10 बजे से होने वाली नीलामी सर्वोच्च बोली के आधार पर होगी जिसके लिए प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अर्नेस्ट मनी के रूप में प्रत्येक बोलीदार को पांच हजार रुपए जमा करना होगा, जो बोली के उपरान्त वापस भी कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...