मेरठ, मई 2 -- प्रवीण दीक्षित मेरठ। देशभर के विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2025-26 से बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) चार साल का हो जाएगा। एनईपी के तहत बीसीए में छात्रों को चौथे साल में बीसीए ऑनर्स और बीसीए ऑनर्स विद रिसर्च चुनने का विकल्प मिलेगा। एक साल पूरा करने पर सर्टिफिकेट, दो वर्ष में डिप्लोमा और तीन साल पूरे करने पर डिग्री मिलेगी। आखिरी वर्ष में बीसीए के विद्यार्थियों को अब दुनिया में तेजी से उभरते नए क्षेत्रों में खुद को प्रशिक्षित करने का मौका मिलेगा। डाट साइंस और एआई जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में छात्र खुद को पारंगत कर सकेंगे। सीसीएसयू में भी सत्र 25-26 से ही चार वर्षीय बीसीए की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। कुछ केंद्रीय एवं निजी विवि ने इसे 2024 से भी लागू कर दिया है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने ब...