देवरिया, जून 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। ग्राम पंचायतों में उत्सव भवन का निर्माण होगा। इसके निर्माण पर 1.41 करोड़ खर्च होगा। इसके लिए 3000 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी। इसमें से 522 वर्ग मीटर में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण किया जायेगा। उत्सव भवन में सौ लोगों के बैठने को हाल, कमरे, रसोई कक्ष का निर्माण होगा। इसके बनने से ग्रामीण आबादी को सस्ते दर पर भवन मिलेगा तथा ग्राम पंचायत की आय भी बढ़ेगी। इसके लिए सीडीओ ने सभी बीडीओ और एडीओ पंचायत को पत्र भेजकर प्रस्ताव मांगा है। गांवों में आबादी बढ़ रही है और जगह कम पड़ते जा रहे हैं। बंटवारें के चलते लोगों को आवास का जगह मिलना मुश्किल हो गया है। लोग सड़क किनारे अपने खेतों में मकान बनाने लगे हैं। दरवाजे पर इतनी भी जगह नहीं बच रही है कि शादी, विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रम कर सकें। इसके ग्रामीण...